दिल्ली: लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार में लगी आग, 105 खोखे जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 09:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार में गुरुवार तड़के आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दिल्ली फायर सर्विस के असिस्टेंट डिवीजनल अधिकारी राजेश शुक्ला ने बताया कि कुल 105 खोखों में आग लगी है, ये इलाका तह बाज़ारी कहलाता है। लोग बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से आग लगी। इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। आग बुझ गई है, कूलिंग चल रही है।

 

बताया जा रहा है कि इस घटना में काफी नुकसान हुआ है। दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब चार बजकर 43 मिनट पर लाजपत राय बाजार में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News