Delhi election 2020: कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, जानिए किए क्या-क्या वादे

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोत्तरी, शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और पानी बचाओ पैसा कमाओ तथा बिजली बचाओ पैसा कमाओ जैसे लुभावने वादों के साथ रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र ‘‘ऐसी होगी मेरी दिल्ली'' जारी किया। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा तथा अजय माकन ने घोषणा पत्र जारी करते हुए AAP और भाजपा की कड़ी आलोचना की।

 

कांग्रेस का मेनिफेस्टो

  • घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वरिष्ठ नागरिकों को 5000 रुपए प्रति माह पेंशन देने का वादा किया है।
  • स्नातक बेरोजगारों को 5000 रुपए स्नातकोत्तर बेरोजगारों को 7000 रुपए प्रति माह भत्ता देने को कहा है।
  • युवाओं को 100 दिन का कौशल विकास कार्यक्रम भी देने का वादा किया गया है।
  • स्किल ट्रेनिंग करवाने का भी ऐलान किया गया है।
  • दिल्ली के निवासियों को प्रत्येक परिवार 20000 लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा और इसमें बचत करने पर 30 पैसे प्रति लीटर का कैशबैक मिलेगा।
  • इसी तरह बिजली की बचत करने भी उपभोक्ताओं को 3 रुपए प्रति यूनिट का कैशबैक मिलेगा।
  • कांग्रेस ने तिपहिया और ई-रिक्शा चालकों के सभी बाकी ऋण माफ करने
  • प्रत्येक नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और मुफ्त दवाएं मुहैया कराने का वादा किया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News