सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज फैसला सुना सकती है दिल्ली की अदालत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 06:33 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर बुधवार को फैसला सुना सकती है। 

विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने सिसोदिया की याचिका पर दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। याचिका में दावा किया गया था कि अब जांच के लिए उनकी हिरासत की आवश्यकता नहीं है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि जांच "महत्वपूर्ण" चरण में है। ईडी ने यह कहा था कि उसे कथित अपराध में सिसोदिया की संलिप्तता के नए सबूत मिले हैं। अदालत ने 31 मार्च को सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News