Fact check: ''तम्मा तम्मा लोगे'' गाने पर डांस कर रही महिला दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता!...वायरल वीडियो में दावा जाने सच्चाई

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 03:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो में डांस करने वाली महिला दिल्ली की नव निर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं। बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में डांस कर रही महिला दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता नहीं बल्कि वीडियो क्रियेटर मीरा हैं। वायरल वीडियो में 'तम्मा-तम्मा लोगे' गाने पर एक महिला को डांस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के ऊपर एक टेक्स्ट लिखा है, ' अफसोस, ये दिल्ली की सीएम है'। फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को 'दिल्ली सीएम' कैप्शन के साथ शेयर किया है।'

PunjabKesari

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी यह पोस्ट वायरल है। आर्काइव लिंक बूम को व्हाट्सएप टिपलाइन (7700906588) पर भी यह वीडियो प्राप्त हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स ने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की सत्यता की जांच के लिए वीडियो बूम को भेजा है।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bold Meera (@boldmeeraswag)

फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च के दौरान हमें इंस्टाग्राम पर 12 जनवरी को अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला। बोल्ड मीरा स्वैग नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो पहली बार अपलोड किया गया था। अकाउंट को स्कैन करने पर हमें ज्ञात हुआ कि वीडियो में डांस कर रही मीरा नाम की महिला एक डांसर एवं वीडियो क्रियेटर हैं। जिनके वीडियो को सीएम रेखा गुप्ता के दावे से वायरल किया जा रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News