दिल्ली में सोमवार को  दी गई 18,669 लोगों को ''बूस्टर'' डोज, कोरोना केस में आई गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 09:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए देश अब एक बड़े कदम की ओर चल रहा है बता दें कि अब पूरे देशभर में कोरोना की 'बूस्टर' डोज  लगाई जा रही है।  दिल्ली में सोमवार को 18,669 लोगों को 'बूस्टर' डोज दी गई, जिनमें 2,900 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।  ‘कोविन’ ऐप के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 60 और उससे अधिक आयु वर्ग के कम से कम 6,439 लोगों को, जबकि 9,252 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को टीके की तीसरी खुराक दी गई।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में 15-17 वर्ष आयु वर्ग के 5.6 लाख से अधिक लाभार्थियों को अब तक टीके की पहली खुराक दी जा गई।  जिसमें सोमवार को दी गई 48,000 से अधिक खुराक शामिल हैं।  
 
कोरोना के नए मामलों की बात करें तो  दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के 12,527 नए मामले दर्ज किए गए, जो रविवार के 18,286 मामलों की तुलना में 31 फीसदी कम है. पिछले दिन 28 लोगों की तुलना में चार कम, 24 मौतें हुई.
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News