खतरनाक हो रही दिल्ली की हवा, प्रदूषण का स्तर हुआ दोगुना...AQI लेवल 300 पार

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के लोगों को सोमवार को भी प्रदूषित हवा से राहत नहीं मिली। दिल्ली में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 307 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह प्रदूषण की घनी चादर छाई रही। दिल्ली से सटे एनसीआर में भी हवा काफी खराब स्तर पर पहुंच गई है। राजधानी की बिगड़ती हवा के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि वायु प्रदूषण सिर्फ आम आदमी पार्टी या दिल्ली सरकार की समस्या नहीं है, इससे सभी मिलकर निपटना है।

PunjabKesari

मंत्री ने बताया कि ‘‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान से जुड़ने के लिए उन्होंने विपक्ष के विधायकों को भी आमंत्रित किया था लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

PunjabKesari

राय ने कहा कि प्रदूषण से सभी मिलकर निपटना होगा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली ‘सफर' ने कहा है कि अगले दो दिनों तक एक्यूआई का स्तर 'बेहद खराब' रहने का अनुमान है लेकिन इस दौरान स्थिति और बिगड़ने की आशंका नहीं है। सफर ने यह भी कहा कि धीरे-धीरे हवा के रफ्तार पकड़ने से स्थिति बेहतर होती चली जाएगी।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News