दिल्ली की हवा ‘खराब', लेकिन प्रदूषण से लोगों को मिली राहत

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह ‘खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। ‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च' (सफर) के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर 218 दर्ज किया गया। पिछले कुछ दिनों से दिल्लीवासियों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हवा चलने से प्रदूषण का स्तर गिर गया था। एक्यूआई 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

PunjabKesari

बता दें कि दिल्ली में दिवाली के बाद से प्रदूषित हवा की घनी चादर छाई हुई थी जिसके चलते दिल्ली सरकार ने राजधानी में ऑड-ईवन योजना लागू की थी। हाल ही में 15 नवंबर को दिल्ली से ऑड-ईवन हटाया गया। वहीं दिल्ली में धीरे-धीरे हवा में सुधार हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की गति कम होने से फिर से प्रदूषण बढ़ने के आसार हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News