दिल्लीः पिछले 24 घंटों में आए 39 नए मामले, एक भी मरीज की मौत नहीं

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 08:38 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए और राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से किसी रोगी की मौत नहीं हुई । दिल्ली में संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने दिल्ली में कोविड-19 से केवल पांच लोगों की मौत हुई थी। 7, 16 और 17 सितंबर को एक-एक तथा 28 सितंबर को दो लोगों की मौत हुई थीं।

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में इस महीने दो अक्टूबर को केवल एक रोगी की मौत हुई है । दिल्ली में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,088 है। आंकड़ों के अनुसार राजधानी में संक्रमितों की संख्या 14,39,136 तक पहुंच गई है जबकि 14.13 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। नए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 46,871 आरटी-पीसीआर और 20,335 रैपिड एंटीजन समेत कुल 67,206 जांच की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News