दिल्लीः खराब मौसम के कारण 38 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बारिश, ओला वृष्टि और तेज हवाओं के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को विमानों का परिचालन बाधित हुआ और 38 अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू उड़ानों के मार्गों में परिवर्तन किया गया।  दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अनुसार आज 23 घरेलू उड़ानों में परिवर्तन किया गया और उन्हें जयपुर, लखनऊ, अमृतसर, वाराणसी और इंदौर हवाई अड्डों पर उतारा गया। इसके अलावा नौ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का भी मार्ग परिवर्तित किया गया। छह उड़ानों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।  

मौसम ने अचानक बदली करवट
गौरतलब है कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दो दिन तक ठंड से राहत मिलने के बाद मौसम ने अचानक करवट बदली। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई तथा कई स्थानों पर ओले भी गिरे जिससे ठंड बढ़ गई। राजधानी में अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से चार डिग्री सेल्सियस कम है। दोपहर बाद राजधानी में भारी बारिश हुई और शाम में कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। इसके कारण जगह-जगह जलजमाव होने से सड़क यातायात भी अवरूद्ध हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News