देरी से चल रही हैं 41 ट्रेनें, 4 के समय में बदलाव, 13 रद्द

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 09:18 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में कोहरे के कारण ट्रेन यातायात बाधित होने का सिलसिला जारी है और आज कुल 13 ट्रेनें रद्द हुईं। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 13 ट्रेनें रद्द हुई हैं जबकि 41 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। 4 अन्य ट्रेनों के समय में परिर्वतन किया गया है।

भारतीय रेलवे ने उत्तर रेलवे के ट्रेनों में कोहरे से राहत के लिए सुरक्षा उपकरण लगाया है जो ट्रेनों की गति को बढ़ाने और कोहरे से होने वाली देरी को कम करेगा। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ नितिन चौधरी ने बताया कि हमने इस उपकरण में जीपीएस तकनीक का प्रयोग किया है जिसमें उत्तर रेलवे के पटरियों, संकेतों, स्टेशनों और लेवल क्रॉसिंग के मानचित्र शामिल हैं। यह लेवल क्रॉसिंग-सिग्नल के बारे में लोको पायलट को अलर्ट करेगा। जब ड्राइवर को लगेगा कि कोई बाधा नहीं है, तो वे गति बढ़ा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News