अरुणाचल प्रदेशः रक्षा मंत्री आज सेला सुरंग के आखिरी चरण के कार्य की करेंगे शुरुआत

punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 06:21 AM (IST)

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को ऑनलाइन माध्यम से अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग के आखिरी चरण के काम की शुरुआत करेंगे। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बतायसा कि राजनाथ दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से बटन दबाएंगे और सुरंग में विस्फोट के साथ ही परियोजना के आखिरी चरण का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सेला सुरंग का निर्माण कार्य जून 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है। 

यह सुरंग सेला दर्रे से होकर गुजरती है और उम्मीद है कि इस परियोजना के पूरा होने पर तवांग के जरिए चीन सीमा तक की दूरी 10 किलोमीटर कम हो जाएगी। सुरंग से असम के तेजपुर और अरुणाचल प्रदेश के तवांग में स्थित सेना के 4 कोर मुख्यालयों के बीच यात्रा के समय में कम से कम एक घंटे की कमी आयेगी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News