रक्षा मंत्री तीन दिवसीय वियतनाम यात्रा पर पहुंचे, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर होगा जोर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 07:59 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर वियतनाम पहुंचे। चीन की क्षेत्र में बढ़ती आक्रामकता के बीच दक्षिण-पूर्व एशियाई देश के साथ समुद्री सुरक्षा में सहयोग को बढ़ावा देने के मद्देनजर सिंह की यात्रा को अहम माना जा रहा है। वियतनाम में भारत के राजदूत प्रणय वर्मा और वियतनाम के रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर सिंह का स्वागत किया। भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा, ‘‘माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8-10 जून की आधिकारिक यात्रा पर हनोई पहुंचे। राजदूत प्रणय वर्मा और वियतनाम के रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर सिंह का स्वागत किया।''

नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिंह की 8 से 10 जून तक वियतनाम यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के साथ-साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है। सिंह अपने वियतनामी समकक्ष जनरल फान वान गियांग के साथ व्यापक चर्चा करेंगे और इस दौरान साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के अलावा रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए नये तौर-तरीके तलाशने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सिंह का वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक और प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News