राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में सामने आए मात्र इतने मामले

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 07:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में आज गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में यहां 600 से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्धारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 'दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 532 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना से आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत दर्ज की गई।'

स्वास्थ्य विभाग के बयान के मुताबिक, दिल्ली में 24, 989 मामलों की जांच की गई थी, जिसके बाद 532 मामले सामने आए है। इसी के साथ कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1901660 पहुंच गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 26,198 है। राज्य में 2,675 एक्टिव मामले हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.97 फीसदी दर्ज किया गया है। कोरोना संक्रमण से 767 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गए है, इसी के साथ अभी तक कुल 1872787 लोग कोरोना से रिकवर कर चुके हैं। राजधानी में बीते 24 घंटों में 29, 255 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

24 घंटों में 3, 039 लोगों को फर्स्ट और 11, 3654 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। राज्य में अभी तक 18015748 फर्स्ट और 14964392 सेकेंड डोज लगाई जा चुकी है। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 377 मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 3.37 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 613 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत थी तथा तीन मरीजों की मृत्यु हुई थी। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 673 नए मामले आए थे और चार लोगों की संक्रमण से जान गई थी, जो दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मृतक संख्या है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News