कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 500 के पार, 536 नए केस, 11 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 09:08 PM (IST)

जम्मू  (सतीश) : जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक ओर नए केस प्रतिदिन 500 से अधिक सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर आज तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 509 पहुंच गया है। आज कश्मीर संभाग से 438 और जम्मू संभाग से 98 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई। कुल 536 मामलों में से 124 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 412 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। वहीं आज कोरोना से 11 लोगों की मृत्यु हुई। अब तक जम्मू संभाग से 39 और कश्मीर संभाग से 470 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। श्रीनगर में अब तक कोरोना से सबसे अधिक 163 मौतें हुई हैं। वहीं बारामूल्ला में 86, पुलवामा में 33, कुलगाम में 31, शोपियां में 24, अनंतनाग में 35, बडगाम में 38, कुपवाड़ा में 31, बांदीपुरा में 18, गांदरबल में 11 मौतें कश्मीर संभाग से हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 27, राजौरी में 3, रामबन में 1, कठुआ में 1, ऊधमपुर में 2, साम्बा में 1, डोडा में 2 और पुंछ में 2 कोरोना रोगी की मौत हुई है।  


आज तक जम्मू कश्मीर में 7,63,211 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 7,36,262 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 4,06,537 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 42,231 लोगों को रखा गया है और 7138 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 48,554 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 3,08,105 लोगों ने 28 दिन की निगरानी अवधि पूरी कर ली है। जम्मू कश्मीर में अब तक 19,302कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 4311 और कश्मीर संभाग से 14,991 रोगी ठीक हुए हैं। आज 779 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 561 और जम्मू संभाग से 218 लोग ठीक हुए हैं। आज 546 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जम्मू कश्मीर में अब 26,949 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 6050 जम्मू संभाग और 20,899 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं।

जम्मू कश्मीर में कुल 7138 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 1700 और कश्मीर में 5438 मामले एक्टिव हैं। आज सबसे अधिक  144 मामले कश्मीर संभाग के श्रीनगर से सामने आए हैं। वहीं बारामूल्ला में 46, पुलवामा में 33, कुलगाम में 14, शोपियां में 8, अनंतनाग में 16, बडगाम में 36, कुपवाड़ा में 46, बांदीपुरा में 54, गांदरबल में 41, जम्मू में 49, राजौरी में 3, रामबन में 3, कठुआ में 10, ऊधमपुर में 1, साम्बा में 8, डोडा में 3, पुंछ में 5, रियासी में 13 और किश्तवाड़ में 1 कोरोना पाजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News