दिल्ली के लिए खतरनाक साबित हुआ मई, तीन हफ्तों में मृत्‍यु दर सबसे ज्‍यादा

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामलों की रफ्तार थोड़ी कम दिखाई दे रही है।  लेकिन इस लहर से लड़ाई में अभी लंबा सफर तय करना है। मई महीने की बात की जाए तो शुरुआती तीन हफ्तों में  मृत्‍यु दर तेजी से बढ़ा है। राजधानी दिल्ली में मई के पहले तीन हफ्तों में 6,684 मरीजों की मौत हुई और मृत्‍यु दर 2.54% रही।

 

मौतों की संख्‍या में 92% की बढ़त
दिल्ली के बाद दूसररा नंबर पंजाब का है, यहां 21 मई तक 3,874 मौतें दर्ज की गईं, जिससे मृत्‍यु दर  2.46% रहा।  दिल्‍ली का 21 मई तक केस फैटलिटी रेट (CFR)  1.17% रही जो कि 10 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच 0.73% था। वहीं पूरे भारत की बात की जाए तो 21 मई तक 83,135 मौतें दर्ज की गईं जो कि उसके पिछले तीन हफ्तों में दर्ज 43,258 मौतों से 92 प्रतिशत ज्‍यादा हैं। 

 

ओडिशा का मृत्‍यु दर सबसे कम 
मई के महीने में कर्नाटक का  CFR 1.04% रहा।  सबसे कम CFR ओडिशा (0.17%) का है। इसके बाद केरल (0.23%), पश्चिम बंगाल (0.68%), तेलंगाना (0.73%), बिहार (0.84%) और मध्‍य प्रदेश और तमिलनाडु (दोनों 0.92%) का नंबर है। दरअसल देश के बड़े हिस्से में महामारी की स्थिति में सुधार आ रहा है, संक्रमण की दर और उपचाराधीन मामलों की संख्या कम हो रही है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ रही है। यह भी देखा जा रहा है कि दूसरे राज्यों में बढ़ोतरी भी हुई है, इसलिए यह मिला-जुला परिदृश्य है 

 

कोविड-19 के मामलों में आ रही है कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 20 दिनों में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में लगातार कमी आई है। तीन मई को 17.13 फीसदी मामले सामने आए थे और अब देश में कुल संक्रमण का 11.12 फीसदी मामला उपचाराधीन है। मरीजों के ठीक होने की दर भी सुधर रही है। तीन मई को ठीक होने की दर, जहां 81.7 फीसदी थी, वहीं वह अब बढ़कर 87.76 फीसदी हो गई है।’’ कोविड-19 की संक्रमण दर दस मई को 24.83 प्रतिशत से कम होकर 22 मई को 12.45 फीसदी रह गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News