देश में मृत्युदर 1.5 फीसदी से नीचे, रिकवरी रेट बढ़कर 90 प्रतिशत के पार: स्वास्थ्य मंत्रालय

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 07:04 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रहा है और यह सितंबर की शुरुआत के 76.94 प्रतिशत के आंकड़े से तेजी से बढ़कर अब 90 प्रतिशत के पार पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की मंगलवार को हुई नियमित प्रेस ब्रीफिंग में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि एक सितंबर को देश में कोरोना की औसत रिकवरी दर 76.94 प्रतिशत थी, जो आठ सिंतबर को बढ़कर 77.65 प्रतिशत, 15 सितंबर को 78.28 प्रतिशत, 22 सितंबर को 80.86 प्रतिशत तथा सितंबर के अंत में 29 सितंबर को 83.01 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

उन्होंने बताया कि छह अक्टूबर को रिकवरी दर बढ़कर 84.70 प्रतिशत, 13 अक्टूबर को 86.78 प्रतिशत, 20 अक्टूबर को 88.63 प्रतिशत और 27 अक्टूबर को 90.62 प्रतिशत हो गयी। भूषण ने कहा कि रिकवरी दर में लगातार बढोतरी बहुत अच्छा संकेत हैं। 

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि एक और अच्छी बात यह है कि अब पहले की तुलना में बहुत ही कम समय में अधिकाधिक लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन जून को देश में कोरोना संक्रमण को मात देने वाले कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख थी और इस आंकड़े को 10 लाख तक पहुंचने में करीब दो माह यानी 57 दिन का समय लगा और 30 जुलाई को देश में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 10 लाख हो गयी। इसके बाद मात्र 20 दिन में यानी 19 अगस्त को यह संख्या 20 लाख से बढ़कर 30 लाख हो गयी।

भूषण ने कहा कि इसके अगले 15 दिनों में यानी चार सितंबर को कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 40 लाख और इसके अगले 13 दिन में यानी 17 सितंबर को 50 लाख, अगले 11 दिन यानी 28 सितंबर को 50 लाख, अगले 13 दिन यानी 11 अक्टूबर को 60 लाख तथा इसके अगले 13वें दिन यानी 24 अक्टूबर को देशभर में कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 70 लाख हो गयी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News