डीडीसी चुनाव:  सर्द मौसम के बीच चढऩे लगा सियासी पारा

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 02:49 PM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत) :  सर्द मौसम के बीच सियासी पारा इन दिनों लगातार चढ़ता जा रहा है। जम्मू कश्मीर में पहली बार होने जा रहे डी.डी.सी. के चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ साथ आजाद उम्मीदवारों ने अपनी गतिविधियों में इजाफा कर दिया है। कठुआ ब्लाक के चुनावी क्षेत्र में भी इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। भाजपा ने यहां एक ओर रघुनंदन सिंह बबलू को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं, भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य चरणजीत सिंह ने भी उन्हें मैंडेट न मिलने से आजाद उमीदवार के तौर पर चुनाव लडऩे का ऐलान कर रखा है।

PunjabKesari

चरणजीत सिंह कठुआ के पूर्व विधायक भी रहे हैं। कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार अनु डोगरा को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि भाजपा को छोड़ डोगरा स्वाभिमान संगठन बनाने वाले चौधरी लाल सिंह ने खरोट के सरपंच मोहन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा ने अभी से ही गतिविधियों में काफी ज्यादा इजाफा कर रखा है। विभिन्न इलाकों में केंद्रीय स्तर के नेताओं की रैलियां करवाई जा रही है। भाजपा के कई उच्च स्तर के पदाधिकारी भी प्रचार कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी आगामी दिनों में कई स्टार प्रचारकों को यहां प्रचार के लिए आमंत्रण दिया है। पैंथर्स के अलावा अन्य कई आजाद उम्मीदवार भी लोगों से लगातार संपर्क बना रहे हैं। इसके अलावा बनी, बसोहली, बिलावर और हीरानगर में भी चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं।  
------------------- 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News