दिल्ली में कोरोना की खतरनाक स्पीड, 24 घंटे में 17,335 नए मामले, 9 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 08:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस बड़ी तेजी के साथ लोगों को संक्रमित कर रहा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 17,335 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोविड-19 से 9 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग द्धारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़ते हुए 17.73% तक पहुंच गई है। इस वक्त 39,873 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना महामारी से 25, 136 मौतें दर्ज की गई हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए जोकि पिछले साल आठ मई के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले थे। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 15.34 प्रतिशत हो गई थी। शहर में बृहस्पतिवार को सामने आए नए मामलों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक रही। बुधवार और मंगलवार को क्रमश: 10,665 और 5,481 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर क्रमशः 11.88 प्रतिशत व 8.37 प्रतिशत रही थी। दिल्ली में पिछले साल आठ मई को संक्रमण के 17,364 मामले सामने आए थे जबकि 332 मरीजों की मौत हुई थी।

आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू 
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगेगा। इसी के साथ ही दिल्ली में नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा। इसी के साथ ही दिल्ली में नई गाइडलाइंस के तत्काल प्रभाव से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तर बंद होंगे और सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। प्राइवेट सेक्टर केवल अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को दफ्तर बुला सकेंगे। बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशन के बाहर जमा हो रही भारी भीड़ को देखते हुए ये निर्णय भी लिया गया है कि अब 50 फीसदी के बजाए मेट्रो और बसें अपनी पूरी क्षमता से चलेंगी लेकिन बिना मास्क के यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News