CAA के खिलाफ आज दलित संगठनों ने बुलाया 'भारत बंद', शाहीन बाग के लोग जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 08:40 AM (IST)

नेशनल डेस्कः नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) और नागरिक राष्ट्रीय रजिस्टर ( NRC) के खिलाफ पिछले डेढ़ महीने सेविरोध प्रदर्शन जारी है। CAA, NRC के खिलाफ बुधवार को बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है। क्रांति मोर्चा की तरफ से बुलाए गए इस बंद का कई दलित संगठनों ने भी समर्थन किया है। वहीं CAA के खिलाफ पिछले चालीस दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग में धरने पर बैठीं महिलाएं आज जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगी।

PunjabKesari

महिलाएं जंतर-मंतर पर इकट्ठे हुए लोगों को भी संबोधित करेंगी। बता दें कि CAA के खिलाफ अभी तक कई संगठन भारत बंद बुला चुके हैं। विपक्ष भी CAA को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। वहीं केंद्र सरकार साप कह चुकी है कि वह अपने लिए फैसले पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। बता दें कि मंगलवार को भी ट्विटर पर #कल_भारत_बंद_रहेगा ट्रेंड करता रहा।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News