ओडिशा और पश्चिम बंगाल में पहुंचने वाला है चक्रवात यास, वायु सेना ने एयरलिफ्ट किए 102 यात्री

punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में चक्रवात यास के जल्द ही पहुंचने की आशंका के बीच भारतीय वायु सेना (IAF) ने एनडीआरएफ की सहायता के लिए बुधवार को 102 यात्रियों और 4.5 टन कार्गो को अरकोनम से कलाईकुंडा तक पहुंचाया। इस ऑपरेशन को C-130 और दो An-32 एयरक्राफ्ट से अंजाम दिया गया है। एक अन्य C-130 से 62 यात्रियों और 6.8 टन कार्गो को लीलाबाड़ी से कोलकाता के लिए रवाना किया गया, वहीं दो IAF An-32 विमानों को लीलाबारी से पानागढ़ तक 41 यात्रियों और 4 टन कार्गो को लेकर एयरलिफ्ट किया गया है।  

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दोपहर के आसपास लैंडफॉल की संभावना भी जताई गई है । ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के लोगों को बुधवार सुबह तेज हवाओं और भारी बारिश का सामना करना पड़ा और अब सभी को चक्रवात का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News