राजमार्ग प्राधिकरण के ईमेल सर्वर पर साइबर हमला, डेटा का कोई नुकसान नहीं

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 10:41 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सोमवार को कहा कि उसके ईमेल सर्वर पर रविवार रात को साइबर हमला हुआ लेकिन त्वरित कार्रवाई से डेटा की हानि नहीं हुई। प्राधिकरण ने एहतियात के तौर पर सर्वर को बंद कर दिया था।

एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक (आईटी) अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा, "एनएचएआई ईमेल सर्वर पर वायरस (रैंसम) का हमला कल रात हुआ था। सुरक्षा प्रणाली ने सुरक्षा के नजरिए से इस हमले को नाकाम कर दिया और ईमेल के सर्वर को बंद कर दिया गया।'' उन्होंने कहा कि अब सर्वर को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा, "कोई डेटा नुकसान नहीं हुआ है। एनएचएआई का डेटा लेक और अन्य सिस्टम इस हमले से अप्रभावित रहे।"

सरकार ने इस महीने की शुरुआत में व्यक्तियों और व्यवसायों के खिलाफ बड़े पैमाने पर साइबर हमले के खिलाफ चेतावनी दी थी। भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने एक सलाहकार चेतावनी जारी की थी कि संभावित फिशिंग हमले सरकारी एजेंसियों, विभागों और व्यापार निकायों को निशाना सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News