17 राज्यों के इन सेंटर्स में CUET UG की परीक्षा हुई स्थगित, जानें अब कब होगा एग्जाम

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क : CUET UG फेज 2 की परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। 17 राज्यों में कुछ सेंटर्स पर हुई CUET UG परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया गया है। परीक्षा में काफी स्टूडेंट्स को टेक्निकल दिक्कतों का सामना करना पड़ा और इस परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने खुद ट्वीट कर परीक्षा को पोस्टपोन करने की जानकारी दी है। 

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने कहा कि 4 अगस्त के लिए CUET UG को प्रशासनिक और तकनीकी कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से, 04 अगस्त 2022 के लिए निर्धारित सीयूईटी यूजी – 2022 परीक्षा 12 अगस्त 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

PunjabKesari  
12 अगस्त को होगा एग्जाम

परीक्षा में लगभग 14,90,000 उम्मीदवार शामिल हुए, परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक था। परीक्षा खत्म होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि एग्जाम सेंटर्स पर तकनीकी कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब ये परीक्षा 12 अगस्त 2022 को आयोजित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News