क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को क्लीन चिट,NCB पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े बोले- माफ करें....

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 02:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  ड्रग्स क्रूज मामले में आर्यन खान को बड़ी राहत मिली। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है। बता दें कि NDPS कोर्ट में शुक्रवार को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने चार्जशीट पेश की जिसमें आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था यानि कि आर्यन के खिलाफ ड्रग्स केस में कोई सबूत नहीं मिले।

वहीं अब इस पूरे मामले में  एजेंसी के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े का बयान सामने आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आर्यन खान के क्लीन चिट मिलने के बाद वानखेड़े सवालों से बचते हुए नजर आए।   उन्होंने कहा कि माफ करें, मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। मैं एनसीबी में नहीं हूं, जाकर एनसीबी के अधिकारियों से बात करें।  बता दें कि  वानखेड़े ने ही बीते साल क्रूज पर छापामार कार्रवाई की अगुवाई की थी।

हालांकि क्रूज ड्रग्स केस की चार्टशीट में मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट को क्लीन चिट नहीं मिली है। दोनों ड्रग्स केस में आरोपी बताए गए हैं. अरबाज मर्चेंट स्टारकिड आर्यन खान के दोस्त हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News