आतंकियों से लोहा लेंगी चारू सिन्हा, श्रीनगर में पहली बार महिला IPS बनी CRPF की IG

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 12:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के सबसे आतंक प्रभावित इलाके श्रीनगर सेक्टर में पहली बार एक महिला IPS अधिकारी को CRPF का इंस्पेक्टर जनरल (IG) नियुक्त किया गया है। 1996 बैच के तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में श्रीनगर सेक्टर की कमान संभालेंगी। इससे पहले भी वह बिहार सेक्टर में सीआरपीएफ की आईजी के रूप में काम कर चुकी हैं और नक्सलियों से निपट चुकी हैं। सोमवार को जारी किए गए एक ताजा आदेश में उन्हें श्रीनगर सेक्टर के आईजी के रूप में नियुक्त किया गया। वर्तमान CRPF महानिदेशक एपी माहेश्वरी ने भी 2005 में IG के रूप में श्रीनगर सेक्टर का नेतृत्व किया है।

 

2005 में शुरू हुए इस सेक्टर में कभी भी IG स्तर की महिला अधिकारी नहीं रही। ऐसा पहली बार होगा जब चारू सिन्हा यह पद संभालेंगी। इस सेक्टर का काम आतंक विरोधी अभियानों को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से अंजाम देना है। सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर में जम्मू-कश्मीर के तीन जिले बडगाम, गांदरबल और श्रीनगर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख आता है। इस सेक्टर में 2 रेंज, 22 कार्यकारी यूनिट और तीन महिला कंपनी आती हैं। इन इलाकों में होने वाले सभी ऑपेशन में चारू सिन्हा हेड करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News