डोमिसाइल का विरोध कर रहे विभिन्न राजनीतिक संगठन, कहा- केन्द्र ने बनाया अप्रैल फूल

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 11:39 AM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत): केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा लाए डोमिसाइल का विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डोगरा ने  कहा कि एक ओर लोग कोरोना से बचाव के लिए घरों में हैं लेकिन केंद्र की सरकार नित नए कानूनों से लोगों की प्रताड़ना कर रही है। पहली अप्रैल यानि अप्रैल फूल वाले दिन  डोमिसाइल के माध्यम से यहां के युवाओं, लोगों के साथ रोजगार सहित जायदाद को लेकर भद्दा मजाक किया गया। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं का सरकार क्षेत्र से रोजगार छीनने का प्रयास किया जा रहा है। जमीन जायदाद को लेकर भी केंद्र के बनाया कानून बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे जनता विरोधी डोमिसाइल के विरोध में लोगों को आवाज बुलंद करनी होगी।

 

वहीं, दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रमुख सोज राज मजोत्रा ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जम्मू के युवाओं, लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। डोमिसाइल संबंधी केंद्र सरकार के आदेश पूरी तरह से जम्मू के लोगों के विरोधी हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मजोत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले तो लोगो को आश्वासन दिया था कि स्टेट हुड और डोमिसाइल को लेकर निर्णय जनता की राय जानने के बाद किया जाएगा लेकिन ऐसा किया नहीं गया। पहले तो राज्य का दर्जा छीन लिया गया और फिर अब डोमिसाइल के माध्यम से युवाओं की नौकरियां, लोगों की जायदाद पर से हक छीनने का प्रयास केंद्र सरकार ने किया है। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News