तमिलनाडुः हाथ में रखकर पटाखा चला रहा था युवक, काटनी पड़ी 2 उंगलियां

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 04:25 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई में एक युवक के हाथ में पटाखे के फटने के बाद उसका अंगूठा और तर्जनी को आंशिक रूप से काटना पड़ा। अस्पताल के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। किलपौक गवर्नमेंट कालेज अस्पताल में दीपावली के मौके पर पटाखे चलाने से जलने की घटनाओं में अब तक 31 लोगों का इलाज किया जा चुका है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिन 31 लोगों का इलाज किया गया है उनमें से ज्यादातर मामूली तौर पर जले हैं।

 

सात लोग गंभीर रूप से जले हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार उनमें से एक का अंगूठा और तर्जनी गंभीर रूप से जला है और दोनों उंगलियों को आंशिक रूप से काटना पड़ा। केएमसीएच के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि यह युवक एक हाथ में देसी पटाखा रखे हुए था और इसमें आग लगा कर इसे फेंकना चाहता था, दुर्भाग्य से यह पटाखा हाथ में फट गया और उसकी दो उंगलियां गंभीर रूप से जल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News