साम्बा के सीमावर्ती में शुरू हुआ कोविड-19 का टीकाकरण अभियान
2021-04-07T14:46:15.107

साम्बा : साम्बा के सीमावर्ती गांव कंगवाला के हैल्थ सैंटर में कोविड-19 के टीकाकरण की शुरूआत की गई। डाक्टर व नॄसग स्टॉफ की देखरेख में बार्डर के 45 वर्ष के अधिक लोगों में यह टीकाकरण किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता व पंच संजू ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक के नागरिक को यह वैक्सीन जरूर लगानी चाहिए ताकि इस बिमारी से पूरी तरह से बचा जा सके।