India COVID-19 Cases: कल के मुकाबले 3 हजार से ज्यादा सामने आए नए कोरोना संक्रमित मामले, 15 और लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 09:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। कल के मुकाबले आज फिर से नए मामलों में बढ़ौतरी हुई।  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,822 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इस आंकड़े के बाद भारत में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 53,637 तक पहुंच चुकी है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5,718 लोग डिस्चार्ज हुए. नए कोरोना मामलों के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,32,45,517 तक पहुंच चुकी है, वहीं कुल रिकवरी 4,26,67,088 हैं. कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 5,24,792 तक पहुंची है. देश में वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है. अब तक 1,95,50,87,271 कुल वैक्सीनेशन हो चुका है।

बता दें कि कल 14 जून को कुल 6594 नए मामले सामने आए थे, वहीं आज 15 जून को इनमें करीब 3 हजार का इजाफा देखने को मिला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News