कठुआ जीएमसी में किया गया वैक्सीन को लेकर ड्राइ रन

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 04:57 PM (IST)

कठुआ  : कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए सरकार के प्रयासों से लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसी के चलते गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कठुआ में वैक्सीन को लेकर ड्राइ रन ट्रायल (माक ड्रिल )किया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ चित्रा वैष्णवी ने बताया कि यह खुशी की बात है कि भारत सरकार ने वैक्सीन को स्वीकृति दी है। पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां ट्रायल इस तरह किया गया है जिससे सही मेें जब वैक्सीन लगेगी तो क्या तैयारियां रहेंगी।

 

उन्होंने कहा कि जी.एम.सी. का स्टाफ पांच सौ के करीब है। जबकि यहां ट्रायल के लिए 25 लोगों का चयन किया गया था। ड्राई रन में वैक्सीन कब लगेगी इसकी जानकारी उन्हें एस.एम.एस. के जरिए दी गई थी। यहां प्री रजिस्ट्रेशन काउंटर लगाया गया है। वैक्सीन लगाने वाले परिसर में इंटर करने से पहले गार्ड द्वारा भीतर आने वाले व्यक्ति के पहचान की जांच की गई। जिसके बाद सेनेटाइज, मास्क अनिवार्य के साथ साथ काउंटर पर डाक्यूमेेंट वेरीफिकेशन की गई। बाद में मनोरोग विशेषज्ञ भी वैक्सीन लेने वाले से बातचीत करेगी। फिर जाकर वैक्सीन लगेगी। वैक्सीन लगने के बाद आधा घंटा इंतजार करना होगा इसके लिए डाक्टर देखेंगे कि वैक्सीन लेने वाले को किसी तरह की परेशानी न आए। यह एक तरह से प्रोटोकाल है। अगर किसी को वैक्सीन लेने के बाद स्वास्थ्य संबंधी समस्या आती है तो दवाईयां एवं जरूरी उपकरण भी उपलब्ध रहेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News