बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण जल्द शुरू होने की संभावना: मंडाविया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 09:44 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों से कहा कि बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण जल्द शुरू होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान मंडाविया ने कहा कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान जोरों पर चल रहा है। वर्तमान में, केवल 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग ही कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए पात्र हैं।
PunjabKesari
सूत्रों ने मंत्री के हवाले से बताया कि बहुत जल्द बच्चों के लिए एक टीके की उम्मीद है और उनके लिए टीकाकरण शुरू हो जाएगा। सरकार ने पहले कहा था कि 12-18 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण जुलाई के अंत या अगस्त में शुरू हो सकता है।
PunjabKesari
इससे पहले, एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने मीडिया को बताया था कि बच्चों के लिए टीका उपलब्ध कराना एक बड़ी उपलब्धि होगी और यह स्कूलों को फिर से खोलने और बाहरी गतिविधियों को फिर से शुरू करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News