दिल्ली में कोविड संक्रमण दर 3.5 प्रतिशत पर, पिछले 24 घंटों में आए 3 हजार से कम मामले

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 08:53 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,272 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 20 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमण की दर घटकर 3.85 प्रतिशत रह गई है। विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 18,40,919 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 25,952 पर पहुंच गई है। दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के रिकॉर्ड 28,867 मामले सामने आए थे जिसके बाद से इसमें गिरावट देखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News