महाराष्ट्र पर कोरोना की डबल मार- टीके की कमी के कारण जनवरी के अंत में अधिक मरीज अस्पताल में हो सकते हैं भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 02:09 PM (IST)

मुंबईः  देश में बढ़ते कोरोना केस में दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे आगे है वहीं इस बीच  महाराष्ट्र राज्य सरकार ने कहा है कि जनवरी के अंत तक अधिक कोविड के मरीज अस्पतालों में भर्ती हो सकते हैं।  महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा कि राज्य कोविड-19 वैक्सीन की कमी का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, मैंने कोविशील्ड की 50 लाख डोज और कोवैक्सीन की 40 लाख डोज केंद्र सरकार से मांगी हैं। टोपे ने आगे कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में गिरावट नहीं आई है और मौजूदा गिरावट कम टेस्टिंग के कारण हो सकती है।
 
 वहीं, इसके साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर मेडिकल ऑक्सीजन की दैनिक मांग 700 मीट्रिक टन तक पहुंची तो अधिक सख्त पाबंदियों की जरूरत पड़ेगी। गौरतलब है कि राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन की मौजूदा दैनिक मांग 400 मीट्रिक टन है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के करीब 2.5 लाख (2,47,417) नए मामले दर्ज हुए जो कल से 52,697 केस अधिक हैं। वहीं, इस दौरान 84,825 लोग संक्रमण से रिकवर हुए और दैनिक सकारात्मकता दर 13.11% पर पहुंच गई है। देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले बढ़कर 11,17,531 हो गए हैं।

सरकार के अनुसार, सक्रिय मामलों में पिछले 24-घंटों में कर्नाटक में सर्वाधिक 19,839 मामलों की वृद्धि दर्ज हुई जबकि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 18,650, पश्चिम बंगाल में 14,015, तमिलनाडु में 13,876 और उत्तर प्रदेश में 12,889 मामलों की बढ़ोतरी हुई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News