कोविड संकट: भारत को 2.50 लाख डॉलर की सहायता उपलब्ध कराएगी एस्ट्राजेनका

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 05:35 AM (IST)

नई दिल्लीः दवा कंपनी एस्ट्राजेनका ने मंगलवार को कहा कि वह भारत को कोविड-19 महामारी के बीच राहत उपायों के कार्यों में समर्थन देने के लिये 2.5 लाख डॉलर (1.8 करोड़ रुपये से अधिक) की मानवीय सहायता उपलब्ध कराएगी। भारत के लिये यह सहायता ब्रिटिश-स्वीडिश बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा राहत कार्यों के लिये निर्धारित 10 लाख डॉलर की मदद का हिस्सा है। 

एस्ट्राजेनका ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘आज कंपनी ने महामारी से प्रभावित भारत समेत दुनिया में विभिन्न समुदाय के बीच राहत कार्यों में मदद के लिये 10 लाख डॉलर की मानवीय सहायता का संकल्प जताया।'' कंपनी के अनुसार इसमें से 250,000 डॉलर की सीधी सहायता भारत को दी जाएगी। इसके तहत ऑक्सीजन कनसेन्ट्रेटर, दवा और अन्य जरूरी सामान तथा पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट उपलब्ध कराये जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News