कोरोना से बड़ी राहत! संक्रमण के नए मामलों में 16 प्रतिशत की गिरावट, संक्रमण दर भी घटा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 09:22 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का ग्राफ तेजी से नीचे गिरता दिखाई दे रहा है।  पिछले 24 घंटे में देश में 2.55 लाख नए केस सामने आए हैं। कल के मुकाबले नए मामलों की संख्या करीब 16 प्रतिशत कम है। हालांकि, इस अवधि में 614 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 90 हजार 462 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल के 20.75 प्रतिशत से कम होकर 15.52 प्रतिशत हो गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार एक्टिव मामले भी कम हुए हैं। देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अभी 22 लाख 36 हजार 842 है। कल के मुकाबले ये 12 हजार 493 कम हुआ है।
 
 भारत में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 67 हजार 753 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ऐसे में अब तक 3 करोड़ 70 लाख 71 हजार 898 मरीज देश में कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में अब तक 162 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज भी लगाई जा चुकी है। देश में सोमवार को 62 लाख 29 हजार 956 डोज वैक्सीन की दी गई। वहीं, 16 लाख 49 हजार 108 कोरोना सैंपल की जांच भी कल की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News