Covid-19: मानसून में कोरोना पकड़ेगा रफ्तार? जानिए क्या बोले AIIMS डायरेक्टर

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 12:41 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या  पांच लाख के पार हो गई है और 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में मानसून ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे कोरोना पर मानसून का क्या असर पड़ेगा। स्वास्थ्य विशेषज्ञों चेतावनी भी दे चुके हैं कि भारत में अभी कोरोना का पीक आना बाकी है। कई रिपोर्ट्स में कहा भी गया था कि मानसून में कोरोना बढ़ेगा ही, घटेगा नहीं। वहीं अब दिल्ली एम्स के डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने मानसून में कोरोना की स्थिति पर बात की।

 

 डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि मानसूनी बारिश के कारण देश में कोरोना वायरस में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जब गर्मी का मौसम आया था तब भी कई लोगों ने दावा किया था कि कोरोना रूक जाएगा, लेकिन यह नहीं हुआ। ऐसे में बारिश के कारण कोरोना में बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। साथ ही डॉ गुलेरिया ने कहा कि अब डॉक्टरों को इलाज की प्रक्रिया बदलनी पड़ेगी क्योंकि अब डेंगू, चिकनगुनिया के मरीज बढ़ेंगे, जिनके लक्षण कोरोना जैसे ही होते हैं। बता दें कि पिछले दिनों विशेषज्ञों ने कहा था कि बारिश के कारण नमी बनी होती है, ऐसे में कोरोना हवा में ज्यादा समय तक टिका रह सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News