कोविड-19: दिल्ली में एक और मरीज की मौत, 33 नए मामले

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 11:34 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई और संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 0.04 प्रतिशत रही। शहर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस महीने संक्रमण के कारण दिल्ली में मौत का यह तीसरा मामला है। इससे पहले सात सितंबर को 16 सितंबर को भी एक एक मरीज की मौत हुई थी। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 25,085 हो गई है। 

बुलेटिन में बताया गया कि शुक्रवार को नमूनों के संक्रमित पाए जाने की 0.04 प्रतिशत दर के साथ संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए। इसमें बताया गया है कि पिछले सप्ताहों में संक्रमित पाए गए 22 लोगों को भी बृहस्पतिवार को आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के पोर्टल पर शामिल किया गया। दिल्ली में 33 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,38,428 हो गए हैं, जिनमें से 14.12 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

बुलेटिन में बताया कि एक दिन पहले कुल 72,099 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 52,181 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच और 21,918 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच की गईं। इससे पहले 0.04 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ बृहस्पतिवार को 28 मामले और 0.08 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ बुधवार को 57 मामले सामने आए थे। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे मामलों की संख्या गिरकर 13 सितंबर को 17 रह गई थी और उस दिन किसी की मौत नहीं हुई थी तथा लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 0.04 प्रतिशत थी। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 409 से घटकर 407 हो गयी है। इसमें से 109 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 94 से बढ़कर 96 हो गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News