कोरोना मामलों में गिरावट जारी-  पिछले 24 घंटे में 10,302 नए केस हुए दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 10:19 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में लगातार कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 10,302 नए मामले सामने आए हैं,  इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 44 लाख, 99 हजार 925 हो गई है। वहीं बता दें कि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 267 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 65 हजार 349 लोगों की मौत हो चुकी है।
 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,24,868 दर्ज की गई है जो पिछले 531 दिनों में सबसे कम है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है। फिलहाल यह 0.36 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। 
 

वहीं, देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.93 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 57 दिनों से दो फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 0.96 फीसदी रिकॉर्ड की गई है।   मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 1,15,79,69,274 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News