कोविड 19 नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, जुर्माने के साथ एफआईआर भी दर्ज

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 09:10 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर में कोविड 19 लाॅकडाउन नियमों की उल्लंघना लोगों को भारी पड़ रही है। पुलिस की सख्ती के चलते जहां नियम तोड़ने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है वहीं एफआईआर भी दर्ज की जा रही है। सिर्फ यही नहीं बल्कि शुक्रवार को पुलिस ने करीब 43 लोगांे को हिरासत में भी लिया।


जनकारी के अनुसार कोरोना की दूसरी वेव के संक्रमण से लोगों को बचाने और कोरोना चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन अब सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।  कश्मीर के कई जिलों में 144 लागू कर दी गई है। घाटी में कोरोना वायरस के रिकार्ड मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने कोविड लाकडाउन नियमों की अवहेलना करने वाले 480 लोगों से करीब 70,010 का जुर्माना वसूल किया जबकि 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और 43 लोगों को हिरासत में लिया।


बडगाम और बारामूला मेंकरीब 24 गाड़ियों को भी सीज किया गया। जानकारी के अनुसार शोपियां में पुलिस ने लोगों से लाउडस्पीकर पर अपील की कि वे घरों में रहें और जुम्मे की नमाज अता करने के लिए जमा न हों।
ण्
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News