30 हजार के नीचे पहुंचा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में 29616 केस, 290 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्‍ली-  देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है। कई दिनों के बाद 30 हजार के नीचे आई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय  के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 29 हजार 616 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 290 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 36 लाख 24 हजार 419 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 1 हजार 442 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार 319 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 46 हजार 658 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 84,89,29,160 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है, वहीं, पिछले 24 घंटे में 71,04,051 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।

केरल राज्य का जानें हाल
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,983 नए मामले सामने आए और 127 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 45,97,293 हो गई और मृतकों की संख्या 24,318 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,10,523 नमूनों की जांच की गई है।  स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक कोविड​​​​-19 के 1,62,846 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से केवल 12.6 प्रतिशत ही अस्पतालों में भर्ती हैं,  इस बीच, शुक्रवार को 15,054 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे कुल ठीक होने वाले लोगें की संख्या बढ़कर 44,09,530 हो गई है।

पंजाब में कोरोना की स्थिति
पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,01,444 हो गई जबकि मृतकों की तादाद 16,504 पर स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में पठानकोट में आठ, मोहाली में चार और गुरदासपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आए।  पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 287 हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News