covid-19 update:  44 दिन बाद सबसे कम काेरोना केस,  24 घंटे में 2.59 लाख मरीज हुए ठीक

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 10:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना की बेकाबू रफ्तार कुछ थमती दिखाई दे रही है। भारत में एक दिन में 1,86,163 नए मामले सामने आए हैं और 3,660 मरीजों की जान गई है। । 44 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही  पिछले 24 घंटे में 2,59,459 महामारी को मात देने में कामयाब हुए। 

 

एक दिन में 3,660 लोगाें की मौत 
इससे पहले वीरवार को देशभर में 2.11 लाख नए केस सामने आए थे और 3842 मरीजों की जान गई थी।  स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए आंकड़ों के अनुसार 1,86,364 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,75,55,457 हो गई है । वहीं 3,660 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,18,895  हो गई है। 

 

सक्रिय मामलों में आई कमी 
 मंत्रालय के अनुसार  देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23,43,152 है।  देशभर में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 64 हजार 312 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 48 लाख 90 हजार 326 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों में लगातार कमी आ रही है और पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1072 केस आए हैं, जबकि 117 मौतें दर्ज की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News