Covid 19: भारत में फंसे अपने नागरिकों को निकालेगा अमेरिका, भेजेगा स्पेशल प्लेन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 01:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दुनियाभर में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी हुई है। वहीं देश-विदेशों में जहां-तहां फंसे लोग इस संकट केे समय में अपनों के पास लौटना चाहते हैं। जहां भारत ने चीन, इटली और ईरान में फंसे अपने नागरिकों को वहां से निकाला और उनको स्वदेश लाया गया वहीं अब अमेरिका भी अपने नागरिकों को अन्य देशों में निकालने पर जुटा हुआ है। भारत भी कोरोना वायरस से अछूता नहीं है और यहां पर भी अमेरिका के नागरिक फंसे हुए हैं। ऐसे में अमेरिकी सरकार ने भारत से बात की है और US नागरिकों को वापिस ले जाने पर चर्चा हुई।

 

अमेरिकी विदेश विभाग के कांसलर अफेयर्स के इयान ब्राउनली ने कहा कि भारत, बांग्लादेश और इंडोनेशिया में मौजूद कई अमेरिकी नागरिकों ने दूतावास से संपर्क किया है कि वे वापस लौटना चाहते हैं जिसके बाद इन देशों की सरकारों से संपर्क किया गया है। अमेरिका दुनियाभर में मौजूद 25 हजार अमेरिकियों को वापस लाने पर काम कर रहा है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक अगले हफ्ते दुनिया के कई देशों में 100 स्पेशल फ्लाइट भेजने का इंतजाम किया जा रहा है जिसके तहत अमेरिकी नागरिकों को वापस लाया जाएगा। बता दें अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और कई इससे संक्रमित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News