बच्चों के लिए कब तक आ जाएगी कोरोना वैक्सीन, डॉ रणदीप गुलेरिया ने दी जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 11:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों ने भारतीयों को सर्तक करना शुरू कर दिया है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्‍चे सबसे अधिक प्रभावित होंगे। इसी बीच एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने राहत भरी खबर देते हुए बताया है कि अगले कुछ महीनों में भारत को बच्‍चों के लिए कोरोना वैक्‍सीन मिल सकती है।

डॉक्‍टर गुलेरिया का कहना है कि, "भारत बायोटेक द्वारा कोवैक्‍सीन टीके का परीक्षण अभी बच्‍चों पर किया जा रहा है। इसके सितंबर महीने तक पूरे होने की उम्‍मीद जताई गई है। अगर इस वैक्‍सीन के नतीजे सकारात्‍मक होते हैं, तो जल्‍द ही भारत में बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाने की घोषणा की जा सकती है।

आपको बता दें कि अमेरिका में लगभग 40 लाख बच्‍चे कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि बच्चों के संक्रमण की दर भारत में अभी बेहद कम आंकी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News