कोर्ट ने खारिज की नवनीत और रवि राणा की अर्जी, जेल में घर का बना भोजन खाने की मांगी थी इजाजत

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 08:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने जेल में घर का बना भोजन मंगाने की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी।

दंपति को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के आह्वान के बाद गत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, राणा दंपति ने अपनी योजना रद्द कर दी थी लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उन पर राजद्रोह तथा ‘‘विभिन्न समूहों के बीच द्वेष को बढ़ावा'' देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया।

वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं। नवनीत राणा भायखला जेल में बंद हैं जबकि उनके पति पड़ोसी नवी मुंबई में तलोजा जेल में हैं। दंपति की जमानत याचिका पर शनिवार को सत्र अदालत में सुनवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News