INX मीडिया मामला: कोर्ट ने 14 दिन और बढ़ाई चिदंबरम की न्यायिक हिरासत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 27 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। चिदंबरम को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 13 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। 

 

बता दें कि इस केस में पिछले सोमवार को हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सुरेश कैट की पीठ के समक्ष सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों और पुलिस के बीच हुए हुए विवाद के चलते वकील सुनवाई पूर नहीं हो पाई। आज न्यायिक हिसारत की अवधि समाप्त होने पर  पूर्व केंद्रीय मंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंक के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।  

 

गौरतलब है कि दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की उस अर्जी को भी खारिज कर दिया था जिसमें एजेंसी ने एक और दिन की रिमांड मांगी थी। सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि चिदंबरम से ज्यादा समय तक पूछताछ नहीं हो पाई। फिलहाल और कुछ सवालों के जवाब ईडी को चिदंबरम से चाहिए, इसलिए कस्टडी को बढ़ाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News