कोयंबटूर में जाली नोट गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 05:14 PM (IST)

कोयंबटूर: तमिलनाडु के कोयंबटूर में पुलिस ने जाली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उनके पास से 14 लाख रुपए मूल्य के जाली नोट जब्त किए गए। जाली नोट छापने वाले का पता तब चला जब शनिवार शाम को कुछ दुकानदारों ने दो व्यक्तियों को जाली नोट चलाने का प्रयास करते हुए पकड़ा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। 

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों ने पिछले एक महीने से जाली नोट चलाने की बात कबूली। उनमें से एक आईएएस परीक्षा की कोचिंग ले रहा है। पुलिस ने दोनों से मिली जानकारी के आधार पर इस रविवार तड़के इस इकाई के सरगना धनराज को पकड़ा। पुलिस को पता चला कि वह किराए के मकान में जाली नोट छाप रहा था और तीनों लोगों की मदद से उन्हें बाजार में चला रहा था। एक अन्य व्यक्ति भी इस रैकेट में पकड़ा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News