13 साल पहले वैज्ञानिकों ने दी थी कोरोना की चेतावनी, नजरअंदाज न करते तो बच सकती थी हजारों लोगों की जान

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख से पार हो गई, जबकि महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 22 हजार से अधिक पहुंच गई है।640 सक्रिय मामलों के अलावा, देश में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है । वहीं दुनिया भर में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर हांगकांग के चार वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी थी। 

PunjabKesari
 

दरअसल 13 साल पहले ही अपने रिसर्च रिव्यू में चार वैज्ञानिकों ने चार वैज्ञानिकों ने दुनिया को आगाह करते हुए चेतावनी दी थी कि बहुत जल्द ही चीन के वन्यजीव बाजार से सार्स जैसा ही एक वायरस जन्म ले सकता है। इन वैज्ञानिकों की चेतावनी को नीति निर्माता व सभी देशों की सरकारों ने दरकिनार कर दिया। इस पर पीजीआई, पंजाब विश्वविद्यालय, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाइपर) जैसे प्रख्यात संस्थानों के वैज्ञानिकों ने बड़े सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि 13 साल पहले इस रिसर्च पर दुनिया अगर ध्यान देती तो आज ऐसे हालान न होते।

 PunjabKesari
 

 दुनिया में 526,544 लोग हुए संक्रमित
 दुनिया भर में कोरोना वायरस से हो रही मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस खतरनाक वायरस से अब तक 23,950 लोगों की जान जा चुकी है, वही 175 देशों में फैले इस कोरोना वायरस से अब तक 526,544 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 121,978 लोग ठीक हुए हैं। विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा खराब हालात इटली में है जहां 6,153 नए मामलों के साथ अब तक 80,539 केस सामने आ चुके है वहीं 662 नई मौत होने के बाद यहां अब तक 8,165 लोग लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News