कोरोना मामलों में फिर आई तेजी, बीते 24 घंटे में 20 हज़ार से ज्यादा आए नए मामले, 40 संक्रमितों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 11:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक बार फिर से कोरोना मामलों में तेजी देखने को मिली। बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए हैं, जोकि मंगलवार की अपेक्षा 32.4 फीसदी ज्यादा हैं इसके साथ ही 40 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 38 लाख तीन हजार 619 पहुंच गई है। 

देश में कोरोना मामलों में सबसे  उपर महाराष्ट्र है। यहां मंगलवार को 2,279 कोरोना संक्रमित मिले हैं. उसके बाद पश्चिम बंगाल में 2,243 मामले, तमिलनाडु में 2,142 मामले, पंजाब में 1,941 मामले और केरल में 1,857 मामले मिले हैं। देश के केवल पांच राज्यों में कोरोना 50.89 फीसदी केस मिले हैं, उनमें से सिर्फ महाराष्ट्र में 11.09 फीसदी मामले हैं. देश में कोरोना से रिकवरी 98.47 फीसदी पर बरकरार है। 
 
टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में देशभर से 18,517 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं जिसके साथ अब कुल 4,31,32,140 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. भारत में इस समय एक लाख 43 हजार 91 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटों में एक्टिव केसों की संख्या में 563 की कमी आई है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News