देश में कोरोना वायरस से दुनियाभर में मृत्युदर कम, अब तक 95,527 मरीज हुए ठीक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,708 रोगी ठीक हुए, अब तक 95,527 लोगों के ठीक होने के साथ देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आए लोगों की ठीक होने की दर 48.07 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसे 14 देशों में कोरोना वायरस से 55.2 गुना अधिक मौत हुई हैं जिनकी आबादी कुल मिलाकर लगभग भारत के बराबर है।
PunjabKesari
अग्रवाल ने बताया कि भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर कोविड-19 मृत्यु दर वैश्विक मृत्यु दर 4.9 प्रतिशत के विपरीत 0.41 प्रतिशत है। भारत में कोरोना वायरस से संबंधित मौतों में 73 प्रतिशत मामले ऐसे लोगों के हैं जो अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि ‘अनलॉक-1' के दौरान कोरोना वायरस के साथ जीने के लिए हमें पर्याप्त सावधानियां बरतते हुए उचित कोविड व्यवहार का पालन करना होगा।
PunjabKesari
आईसीएमआर ने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए प्रतिदिन औसतन 1.20 लाख नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है, वर्तमान में देश में इस जांच के लिए 476 सरकारी, 205 निजी प्रयोगशालाएं हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News