कोरोना वायरस: जब हाथों को सेनेटाइज करना भूले विदेश मंत्री, अधिकारी ने पीछे से लगाई आवाज

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्लीः विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद से पूरी दुनिया के देश इस जानलेवा संक्रमण को लेकर सतर्क हो गए हैं। भारत में भी कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। सरकार बार-बार लोगों के लिए जरूरी निर्देश जारी कर रही है कि भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें और अपने हाथों को साफ-सुथरा रखें।

 

वहीं शुक्रवार को दिल्ली निर्माण भवन में कोरोना वायरस को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) की मीटिंग होनी है जिसमें केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी, डॉ हर्षवर्धन, अश्विनी चौबे और अन्य मंत्री बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। मीटिंग हॉल में दाखिल होने से पहले वहां मौजूद कर्मचारी सभी मंत्रियों के हाथ सेनेटाइज करवा रहा था। तभी विदेश मंत्री एस जयशंकर सीधे ही मीटिंग हॉल की तरफ बढ़ गए ऐसे में कर्मचारी ने पीछे से आवाज लगाकर उनको रोका और हाथ सेनेटाइज करवाएं। बता दें कि सरकार ने लोगों को साबुन या फिर सेनेटाइजर से हाथ साफ करने की सलाह दी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News