corona: कई राज्यों में घटी कोरोना की रफ्तार, लेकिन 12 राज्य बने खतरा...मौत के आंकड़े भी डरावने

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 09:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना का कहर कम होता नजर नहीं आ रही है। देश के कई राज्यों में लॉकडाउन, वीकेंड कर्फ्यू और तमाम पाबंदियों के बाद भी कोरोना की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा रखा है। कई राज्यों में को मौत के आंकड़ें काफी डराने वाले हैं। हालांकि संक्रमण की ब़ती रफ्तार के बीच राहत की बात भी है कि अब तक कई लोोगं ने कोरोना को मात भी दी है। वहीं सरकार का दावा है कि देश के 180 जिलों में हफ्तेभर से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

 

18 जिलों में 14 और 54 जिलों में 21 दिन से नए मामले नहीं मिले हैं। जबकि 32 जिले ऐसे हैं जो रेड जोन से बाहर हैं। सरकार के मुताबिक यहां बीते 28 दिन से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है। कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर शनिवार को हुई मंत्री समूह की 25वीं बैठक में अधिकारियों ने बताया कि देश में 4.88 लाख मरीज इस समय आईसीयू में हैं। जबकि 1.70 लाख वेंटिलेटर और 9.02 लाख मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट बेड पर हैं।

 

जानिए राज्यों का हाल

  • दिल्ली में संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है, यहां संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत है इससे पहले 17 अप्रैल को संक्रमण दर 24.56 फीसदी थी। हालांकि दिल्ली में मौत की दर अभी ज्यादा है।
  • मुंबई में कोरोना मामलों की रफ्तार में पहले के मुकाबले काफी कमी आई है। शहर में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार से कम हो गई है।
  • महाराष्ट्र में बीते  24 घंटे में कोरोना के 53,605 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि सूबे में अबतक 43,47,592 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। यहां कोरोना मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है।
  • उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले लखनऊ से हैं। यूपी में कोरोना से कुछ मृतकों का आंकड़ा 15170 हैं। वहीं, उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 238383 हो गई है, यहां कुल 3548 की मौत हुई है।
  • गुजरात में कोरोना की रफ्तार पर काफी हद तक काबू है। गुजरात में कोरोना सक्रिय मामलों की 143421 है।
  • बिहार में मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 112976 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.97 है।
  • वहीं पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां चुनाव खत्म होने के बाद कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। 
  • आंध्र प्रदेश में मृत्यु दर काफी कम है। 
  • जम्मू कश्मीर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 
  • यहां पर सबसे ज्यादा एक्टिव केस
  • बंगलूरू (शहरी), गंजम, पुणे, दिल्ली, नागपुर, मुंबई, एर्नाकुलम, लखनऊ, कोझीकोड (कालीकट), ठाणे, नासिक, मलप्पुरम, त्रिशूर, जयपुर, गुड़गांव, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, चंद्रपुर, कोलकाता, पलक्कड़ में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं जिनका अभी उपचार चल रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News